केशव साहू कसडोल। छत्तीसगढ़ सरकार ने एकाकृत महिला बाल विकास विभाग परियोजना क्षेत्र अन्तर्गत पूरक पोषण आहार के तहत गर्भवती, शिशुवती माताओं और कुपोषित बच्चो के उचित देखभाल करने के लिए कसडोल, और सोनाखान परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी आदित्य शर्मा, राजेश क्षीरसागर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास सभा पति प्रीति जायसवाल, अध्यक्षता दीपक माझी सरपंच, विशिष्ट अतिथि रामगोपाल साहू जनपद सदस्य, केशव साहू उपसरपंच, प्रवीण ढोमने, पंच शिवकुमार सुमित्रा बाई फिर बाई समारिन रहें।

पूरक पोषण आहार वितरण और बच्चो के लालन पालन करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालीं श्रीमती गंगाबाई पटेल, खैरून बी, सता कश्यप, कमला जायसवाल, यमुना देवांगन, राधिका बजारे, अमृता पैकरा, उत्तरी पटेल,श्रीमती सुन्दरी, शकुन्तला देवांगन, गुरवारीन बाई, मोहन कुवर श्रीवास, ईश्वर बाई, गौरी विश्वकर्मा, सुमित्रा प्रधान, केशर गोस्वामी, किरण दीवान, चंदर बाई, सावन बाई, मंगल बाई, दालेश्वरी मानिकपुरी, दिव्याणी ठाकुर, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वर्तमान सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना बुजुर्ग महिलाओं के लिऐ मिल का पत्थर साबित हों रही है, हर माह एक हजार रुपया मिलने से किसी के आगे हाथ फैलाना नही पढ़ रहा है, दैनिक उपयोग की समान खरीद रहे, तथा गोली दवा लेने के लिए उपयोग कर रहे हैं, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राही गेंद बाई, शांता बाई, फुलमत,उर्मिला, झाना बाई, फिरतीन बाई, स्खली बाई, पंचमति, राधा बाई, छतमती को महिला बाल विकास विभाग द्वारा श्रीफल सम्मानित किया है,

कार्यक्रम में महिलाओं की कुर्सी दौड़ आयोजित कराया गया, इस अवसर में सोनाखान, कसडोल के सुपवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थिति रहे।