निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप मिश्रा के समर्शन रैली में उमड़ा जन शैलाब“””रैली में 1 किलोमीटर की लगी लंबी लाईन”””
केशव साहू कसडोल। राज्य में नगर पंचायत का चुनाव अब महज कुछ की दिन शेष रह गए है ऐसे में प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार में शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

जो कि नगर पंचायत का चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होगा।ऐसे में प्रदेश के बहुचर्चित कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है जहां भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरा नागेश्वर साहू को निकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस ने पूर्व नगर अध्यक्ष रहे नीलू साहू के पति चंदन साहू को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है तो वही निर्दलीयों में प्रदीप मिश्रा इन सब प्रत्याशियों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

जहां प्रदीप मिश्रा की रैली में हजारों मतदाताओं ने शामिल होकर 1 किलोमीटर की लंबी कतार लगाकर नगर का भ्रमण कर प्रदीप मिश्रा के चुनाव चिन्ह गिलास छाप में वोट देकर भारी बहुमतों से जीताने की अपील किया है।वही राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी रैलियों के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे है।जहां चुनाव चिन्ह बैनर पोस्टर से कसडोल नगर पटा पड़ा है।
निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप मिश्रा ने नगर मे अपना प्रचार रैली क़े माध्यम से किया रैली मे लगभग हजारों महिला पुरुष ने भाग लिया,रैली कि लम्बाई ही एक किलोमीटर कि थी।