अपने सपनों के बोझ तले बच्चों को न दबाएं पालक: नवीन मिश्रा
शाला के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा
विद्यालय को वाटर कूलर,वाटर प्यूरीफायर,सायकल स्टैंड और सी सी टी वी कैमरा देने की गई घोषणा
कसडोल। स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं गुरु घासी दास शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला कसडोल के वार्षिकोत्सव “धरोहर” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बलौदाबाजार ज़िला पंचायत के सभापति नवीन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, पालकों द्वारा अधिकतर भविष्य लेकर गढ़ने वाले सपनों को पूरा करने की चाह में अपना अधूरा सपना पूरा करने की ललक से किसी एक क्षेत्र की कामयाबी को लेकर उसी क्षेत्र को पूरा करने की चाह में अज्ञानता वश अपने बच्चों से यह अपेक्षा रखते हैं, कि जो वह बनना चाहते थे और बन नहीं पाये वह उनके बच्चें बन कर दिखाएं। परंतु अज्ञानतावश वह भूल जाते हैं ,कि हर किसी की इच्छा या अभिरुचि एक ही विषय या क्षेत्र में नहीं होती अतः स्पष्ट रूप से यह कहना चाहूंगा ,कि बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुसार विषय चुनने की आज़ादी दी जावें ताकि वह अपने अभिरुचि के विषयों पर आगे बढ़ पाए।
उक्त वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में नवीन मिश्रा जिला पंचायत सभापति , अध्यक्षता नीलू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष , विशेष अतिथि मेलाराम साहु बीजेपी मंडल अध्यक्ष,सुदीप मानिकपुरी,पुनेश्वर मिश्रा , खिलावन डहरिया,सुरेंद्र साहू,वर्षा मिश्रा,जयलाल मिश्रा,के आर कैवर्त्य,डी आर यादव,सुरेशचन्द्र साहूऔर कसडोल नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक के साथ साथ सभी पालक उपस्थित थे।


वार्षिक महोत्सव की शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ महतारी के पूजन के साथ किया गया।
इस बर्ष का सांस्कृतिक कार्यक्रम का थीम धरोहर नाम से रखा गया। जिसमे पूरे भारत देश की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से पेश किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थानी, पंजाबी, उड़ीसा, मराठी, साउथ कल्चर, संबलपुरी , असमी, छत्तीसगढ़ी कर्मा, पंथीगीत, जसगीत, रावत नाचा, इस तरह से पूरे देश की संस्कृति को बारी बारी से प्रस्तुति दिए।
कार्यक्रम के इस अवसर पर
मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट विद्यालय से वार्षिक परीक्षा 2022-23 में कक्षा 10वी में प्रथम श्रेणी में निरुपमा साहु और कक्षा 12वी में प्रथम श्रेणी पीयूश मिश्रा आए । जिसको शील्ड कप से सम्मानित किए। साथ ही nmmse में चयनित बच्चों को,क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तरीय में 2nd , बैंकिंग कॉम्पिटिशन में 5000 नगद प्राप्त कर 2nd, राज्य स्तरीय फुटबाल और रग्बी में स्थान प्राप्त करने वालो सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा ने समस्त अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया और समापन पर समस्त अथितियो को धन्यवाद दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा , खेल शिक्षक संजीव कुमार ध्रुव और उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अरपा हाउस के इंचार्ज केशर पटेल व्याख्याता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया