
कसडोल । निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति के अंर्तगत बच्चों की मानसिक विकास हेतु आधारभूत साक्षरता एवम संख्यात्मकता कौशल होना चाहिये।इसी कड़ी में संकुल केंद्र परसदा में संकुल स्तरीय बाल मेला एवम टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नंदनिया, परसदा, ठाकुरदिया, मौहाभाटा, एवम पैरागुड़ा से पांच प्राथमिक शाला एवम दो मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी सी भतपहरे नोडल प्राचार्य बोरसी एवम अध्यक्षता संकुल समन्वयक संमेलाल साहू थे।विशिष्ट अतिथि संतोष पटेल व्यख्याता ,सरपंच एवम उपसरपंच परसदा थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पुजा अर्चना से हुई।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में बाल मेला के उद्देश्य को बच्चों को समझाया, कक्षा के बाहर ऐसे गतिविधियों से छिपी प्रतिभा बाहर आती हैं।एस पी साहू वरिष्ठ प्रधान पाठक ने बताया निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गतिविधियों की योजना बनाई है,उनमे बाल मेला एक ठोस संदर्भ के माध्यम से समुदाय, स्कूलों और बच्चों को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता हैं।यह कक्षा के बाहर बच्चों के लिए सीखने का एक शानदार अनुभव है,क्योंकि यह बच्चों में रुचि और समझ को बढ़ावा देते है।मेला में करीब 50 स्टाल बच्चों द्वारा लगाया गया था।जिनमे गुपचुप, भेल,नड्डा रोल,मंचूरियन, मैगी,चाय,चना,फल्ली एवम खिलौने मुख्य था।इसके अतिरिक्त बच्चे अपने घर के साग भाजी जैसे लाल भाजी,कुसुम भाजी,मुनगा,सेमी धनिया,मिर्च,मेथी,और टमाटर का स्टाल लगाकर विक्रय किया । मौहाभाटा के छात्रों द्वारा बांस से निर्मित सुपली,हाथ पंखा आदि का स्टाल विशेष आकर्षक था।इनका सामग्री तुरंत बिक गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित होकर बच्चों से सामान खरीदे।अतिथियों द्वारा प्रत्येक स्टाल में जा कर बच्चों से सामग्री की कीमत से संबंधित प्रश्न पूछे।
टी. एल एम. के अंतर्गत सभी विद्यालय से पोस्टर,ड्राइंग,खिलौ ने, सजावट सामग्री, संकुल नक्शा, आदि का स्टॉल भी रखे थे।नोडल प्राचार्य द्वारा सभी स्टाल का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछा गया।मिडिल स्कूल परसदा एवम ठाकुरदिया के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया जिसमें ज्वालामुखी, ग्रहों की गति,विशेष आकर्षक था।
इस अवसर पर रूखमणी यादव,कृष्णा यादव,पलटू राम,लक्ष्मण कुरुवंशी, महेशु पैकरा,सुनीता गजाधर केवर्तय,नरसिंग यादव,मोनिका ध्रुव, ललिता रामप्रताप,पुरुषोत्तम गोस्वामी, राजाराम,बिरसिंग,मानस पटेल सहित सभी स्कूल से शिक्षक गण एवम अभिभावक उपस्थित रहे।


